भजन

भजन: ऐसा प्यार बहा दे मैया – Bhajan: Aisa Pyar Baha De Maiya – Bhajan: Aisa Pyar Baha De Maiya – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह भजन देवी माँ की दया और कृपा की स्तुति करता है, जो सभी प्राणियों में दया के रूप में विराजमान हैं।
  • – माँ दुर्गा से प्रार्थना की गई है कि वे सभी कष्टों को दूर कर, मन को उज्जवल और मंगलमय करें।
  • – भक्त माँ से अपने अज्ञान और अंधकार को मिटाने तथा उनके दर्शन की कृपा देने की विनती करता है।
  • – यह भजन आत्म-ज्ञान की खोज और माँ की माया में शरण लेने की भावना को दर्शाता है।
  • – भक्त अपनी नादानी और अवगुणों को स्वीकार करते हुए माँ से सुमिरन और भक्ति का वरदान मांगता है।
  • – अंत में, माँ की कृपा से सभी दोषों का नाश और पूर्ण शरणागत होने की इच्छा व्यक्त की गई है।

Thumbnail for bhajan-aisa-pyar-baha-de-maiya-lyrics

भजन के बोल

या देवी सर्वभूतेषु,
दया-रूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै,
नमस्तस्यै नमो नमः ॥
दुर्गा दुर्गति दूर कर,
मंगल कर सब काज ।
मन मंदिर उज्वल करो,
कृपा करके आज ॥
ऐसा प्यार बहा दे मैया,
चरणों से लग जाऊ मैं ।
सब अंधकार मिटा दे मैया,
दरस तेरा कर पाऊं मैं ॥
जग मैं आकर जग को मैया,
अब तक न मैं पहचान सका ।
क्यों आया हूँ कहाँ है जाना,
यह भी ना मै जान सका ।
तू है अगम अगोचर मैया,
कहो कैसे लख पाऊं मैं ॥
ऐसा प्यार बहा दे मैया..॥
कर कृपा जगदम्बे भवानी,
मैं बालक नादान हूँ ।
नहीं आराधन जप तप जानूं,
मैं अवगुण की खान हूँ ।
दे ऐसा वरदान हे मैया,
सुमिरन तेरा गाऊ मैं ॥
ऐसा प्यार बहा दे मैया..॥
मै बालक तू माया मेरी,
निष् दिन तेरी ओट है ।
तेरी कृपा से ही मिटेगी,
भीतर जो भी खोट है ।
शरण लगा लो मुझ को मईया,
तुझपे बलि बलि जाऊ मैं ॥
ऐसा प्यार बहा दे मैया,
चरणों से लग जाऊ मैं ।
सब अंधकार मिटा दे मैया,
दरस तेरा कर पाऊं मैं ॥

यह भी जानें:  पर घर प्रीत मत कीजे राजस्थानी भजन लिरिक्स - Par Ghar Preet Mat Kije Rajasthani Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like