हार के आया मैं जग सारा,तेरी चौखट पर,तुमसे ही है सारी उम्मीदें,तुम ही लोगे खबर,सब कहते है अपने भगत की,श्याम हमेशा पत रखता है,हारे का सहारा मेरा श्याम,हमेशा मेरी लाज रखता है ॥ जग से रिश्ता तोड़ दिया है,तुझसे नाता जोड़ लिया है,तुझको ही माना साथी अपना,तुझपे ही सबकुछ छोड़ दिया है,तेरी दया से मेरा …









