भजन

दुख मिट जाये जीवन का सुख साथ रहता है भजन लिरिक्स – Dukh Mit Jaye Jeevan Ka Sukh Saath Rahta Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – जो रोज सुबह उठकर “जय श्री श्याम” का जाप करता है, उसके जीवन के दुख दूर हो जाते हैं और सुख साथ रहता है।
  • – श्री श्याम भक्तों के दुख हर लेते हैं और उन्हें हर प्रकार की सुख-सुविधा प्रदान करते हैं।
  • – खाटु श्याम की कृपा से व्यक्ति का जीवन खुशहाल बन जाता है और वह श्याम के प्रति गहरा नाता स्थापित करता है।
  • – भक्तों की हर जन्म में श्री श्याम की प्राप्ति हो, यही प्रार्थना की गई है और उनकी कृपा से जीवन सफल होता है।
  • – श्याम भक्तों के साथ हमेशा रहते हैं और उनकी चिंता, फिक्र दूर कर देते हैं, जिससे जीवन में शांति और संतोष आता है।
  • – यह भजन श्री श्याम की महिमा और भक्तों के प्रति उनकी दया को सुंदर शब्दों में प्रस्तुत करता है।

Thumbnail for dukh-mit-jaye-jivan-ka-shyam-bhajan-lyrics

दुख मिट जाये जीवन का,
सुख साथ रहता है,
जो रोज़ सवेरे उठके,
जय श्री श्याम कहता है।।

तर्ज – दिल दीवाने का डोला।



बिन बोले ये सुन लेता,

दुखड़े सबके हर लेता,
जो इसके दर पे आये,
उसको तो हर सुख देता,
हर श्याम प्रेमी के बाबा,
हर पल साथ रहता है,
जो रोज़ सवेरे उठके,
जय श्री श्याम कहता है।।



इक बार जो खाटु आता,

वो श्याम कृपा है पाता,
किरपा कर देता इतनी,
बन जाता श्याम नाता,
हारे का बनता साथी,
खुशिया हज़ार देता है,
जो रोज़ सवेरे उठके,
जय श्री श्याम कहता है।।



हर जनम तुझे ही पाऊ,

श्री श्याम भजन नित गाऊ,
तू किरपा इतनी करदे,
मैं खाटु में बस जाऊ,
अपने भक्तो के दुख को,
दीनानाथ सहता है,
जो रोज़ सवेरे उठके,
जय श्री श्याम कहता है।।

यह भी जानें:  कन्हैया हमें तुम भुला तो ना दोगे भजन लिरिक्स - Kanhaiya Humein Tum Bhula To Na Doge Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


चाहे छुटे संगी सारे,

हो जाये अपने न्यारे,
चिंता की फिकर नही है,
जब तुम हारे के सहारे,
तुझसा ना है दातारी,
ये ”अविनाश” कहता है,
जो रोज़ सवेरे उठके,
जय श्री श्याम कहता है।।



दुख मिट जाये जीवन का,

सुख साथ रहता है,
जो रोज़ सवेरे उठके,
जय श्री श्याम कहता है।।

Singer – Mohini Sharma
– Music & Sent By –
Avinash Dadhich
9587011104


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like