भजन

द्वारे चलिए मैया के द्वारे चलिए भजन लिरिक्स – Dware Chaliye Maiya Ke Dware Chaliye Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – सावन के महीने में भक्त माँ के द्वार पर जाकर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं और नज़ारे देखने जाते हैं।
  • – सावन की रिमझिम बारिश और हरियाली से वातावरण मनमोहक और भक्तिमय हो जाता है।
  • – भक्त झांझ, मजीरा और ढोलक की थाप पर माँ के गुणगान करते हुए कठिनाइयों के बावजूद श्रद्धा से भरे होते हैं।
  • – माँ की शरण में आकर जीवन सफल होता है और पापों से मुक्ति मिलती है।
  • – यह भक्ति गीत माँ की महिमा का गुणगान करता है और भक्तों को माँ के द्वार चलने के लिए प्रेरित करता है।

Thumbnail for dware-chaliye-maiya-ke-dware-chaliye-lyrics

द्वारे चलिए मैया के,
द्वारे चलिए,
ले आया सावन का महीना,
लेने नज़ारे चलिए,
द्वारे चलिए मैया के,
द्वारे चलिए।।



रिमझिम रिमझिम सावन बरसे,

आई रुत मतवाली,
जय माँ जय माँ कोयल बोले,
बैठ आम की डाली,
ऊँचे पर्वत भवन सुनहरा,
छाई है हरियाली,
पिंडी रूप विराजे मैया,
भक्तो की प्रतिपाली,
ले आया सावन का महीना,
लेने नज़ारे चलिए,
द्वारे चलिए मईया के,
द्वारे चलिए।।



भक्तो के चल पड़े है टोले,

लाल ध्वजा फहराते,
झांझ मजीरा ढोलक ले,
गुणगान मैया के गाते,
पाओं में पड़ गए है छाले,
फिर भी चलते जाते,
लाख मुसीबत आए,
माँ के भक्त नहीं घबराते,
हो आया सावन का महीना,
लेने नज़ारे चलिए,
द्वारे चलिए मईया के,
द्वारे चलिए।।



छोड़ मोह दुनिया का ‘लख्खा’,

बन जा माँ का चाकर,
करले अपनी सफल जिंदगी,
माँ की शरण में आकर,
सच है कितने पापी तर गए,
माँ की महिमा गाकर,
फिर बोल ‘सरल’ तू जय माता की,
दोनों हाथ उठाकर,
हो आया सावन का महीना,
लेने नज़ारे चलिए,
द्वारे चलिए मईया के,
द्वारे चलिए।।

यह भी जानें:  मन मोहन प्यारा रे आओ नी मीरा बाई का देस भजन लिरिक्स - Man Mohan Pyara Re Aao Ni Meera Bai Ka Des Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


द्वारे चलिए मैया के,

द्वारे चलिए,
ले आया सावन का महीना,
लेने नज़ारे चलिए,
द्वारे चलिए मईया के,
द्वारे चलिए।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like