भजन

ज्ञानी को देती माँ ज्ञान अपार शारदा माँ भजन लिरिक्स – Gyaani Ko Deti Maa Gyaan Apaar Shaarda Maa Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – शारद मैया ज्ञान और भक्ति का स्रोत हैं, जो ज्ञानी को अपार ज्ञान और भक्तों को भंडार प्रदान करती हैं।
  • – माँ शारद की महिमा निराली और अद्वितीय है, जो सभी भक्तों के लिए विशेष दृष्टि रखती हैं।
  • – माँ की दया से गूंगा भी सुर में बोलने लगता है और भक्त मस्त होकर उनकी भक्ति में मग्न हो जाते हैं।
  • – जो भी माँ के दर पर आता है, उसकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता।
  • – शारद मैया की शरण में आकर भक्तों को शिव की भी कृपा प्राप्त होती है।
  • – यह कविता श्री शिवनारायण जी वर्मा द्वारा रचित है, जो माँ शारद की महिमा का सुंदर वर्णन करती है।

Thumbnail for gyani-ko-deti-maa-gyan-apar-lyrics

ज्ञानी को देती माँ ज्ञान अपार,
भक्तों के भर देती है भँडार,
महिमा निराली है,
तेरी शारद मैया,
सबसे निराली है,
मेरी शारद मैया।।

तर्ज – आने से उसके आए बहार।



हँस की सवारी,

मेरी माता जी लगती है प्यारी,
भक्तों पे अपने मैया,
होती खास निगाहें तुम्हारी,
शान तेरी ओ मात मेरी,
जग मे निराली है,
मेरी शारद मैया,
सबसे निराली है,
मेरी शारद मैया।।



तेरी दया माँ हो तो,

गूँगा भी माँ सुर मे है बोले,
छेड़े वो तान निराली,
हो के मस्त मगन जग मे डोले,
फिर वो कहे सबसे यही,
महिमा तुम्हारी है,
मेरी शारद मैया,
सबसे निराली है,
मेरी शारद मैया।।



जो दर पे तेरे आए,

माँ मन की मुरादें वो पाए,
महिमा है माँ तेरे दर की,
कोई दर से नहीं खाली जाए,
करदे दया माँ ‘शिव’ पर भी,
शरण तुम्हारी है,
मेरी शारद मैया,
सबसे निराली है,
मेरी शारद मैया।।

यह भी जानें:  हरि नाम ध्यालो नाम धन कमालो भजन लिरिक्स - Hari Naam Dhyaalo Naam Dhan Kamaalo Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


ज्ञानी को देती माँ ज्ञान अपार,

भक्तों के भर देती है भँडार,
महिमा निराली है,
तेरी शारद मैया,
सबसे निराली है,
मेरी शारद मैया।।

– लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण जी वर्मा।
संपर्क – 79874 02880


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like