भजन

हैं नाम हरि का नाव यहाँ बिन नाव तरा नहीं जाएगा – Hain Naam Hari Ka Naav Yahan Bin Naav Tara Nahin Jaayega – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – जीवन को पार लगाने के लिए “हरि नाम” को नाव के समान बताया गया है, बिना इसके पार पाना संभव नहीं है।
  • – माया के गहरे सागर में फंसे बिना हरि नाम के जीवन में स्थिरता और शांति नहीं मिलती।
  • – हरि नाम जपने से पाप कटते हैं, तप बढ़ता है और अंततः ताप (दुख) मिट जाता है।
  • – हरि नाम से व्यक्ति का स्वरूप सुंदर होता है और वह ईश्वर की प्राप्ति करता है।
  • – हरि नाम की महिमा अत्यंत महान है, जो इसे ध्यान में रखता है वह सभी लाभ प्राप्त करता है।
  • – जीवन क्षणभंगुर है, इसलिए हरि नाम का सहारा लेकर ही मनुष्य माया के भ्रम से मुक्त हो सकता है।

Thumbnail for hai-naam-hari-ka-naav-yahan-lyrics

हैं नाम हरि का नाव यहाँ,
बिन नाव तरा नहीं जाएगा,
माया का गहरा सागर है,
बिन नाव तु घबरा जाएगा।।

तर्ज – अब सौंप दिया इस जीवन का।



क्षण भंगुर कंचन काया है,

और प्रबल प्रभु की माया है,
हरिनाम से कटते पाप सभी,
हरिनाम ही पार लगाएगा,
हे नाम हरि का नाव यहां,
बिन नाव तरा नहीं जाएगा।।



हरि नाम जपो और सतत जपो,

संकट सहकर भी डटे रहो,
जप से तप बढ़ता जाता है,
और तप से ताप मिट जाएगा
हे नाम हरि का नाव यहां,
बिन नाव तरा नहीं जाएगा।।



यह नाम ही नामी लाता है,

सच्चा आधार बनाता है,
हरि नाम जपो तो सूरत बने,
तु सूरत से ईश्वर पाएगा,
हे नाम हरि का नाव यहां,
बिन नाव तरा नहीं जाएगा।।



हरि नाम से पत्थर तर जाए,

और पाप के पुंज बिखर जाए,
हरि नाम की महिमा भारी है,
जो ध्याऐगा सो पाएगा,
हे नाम हरि का नाव यहां,
बिन नाव तरा नहीं जाएगा।।

यह भी जानें:  भजन: अरे आये रे आये नवरात - Bhajan: I - Hinduism FAQ


हैं नाम हरि का नाव यहाँ,

बिन नाव तरा नहीं जाएगा,
माया का गहरा सागर है,
बिन नाव तु घबरा जाएगा।।

स्वर – प्रेम नारायण जी गेहूंखेड़ी।
प्रेषक – Arjit Malav
6378727387


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like