भजन

इधर अंजनी घर हनुमान जन्में भजन लिरिक्स – Idhar Anjani Ghar Hanuman Janmen Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – इस भजन में हनुमान और श्रीराम के जन्म की खुशी और महत्ता का वर्णन किया गया है।
  • – अंजनी के घर हनुमान का जन्म और दशरथ के घर भगवान राम के जन्म को एक साथ दर्शाया गया है।
  • – हनुमान और राम दोनों का जीवन और उनकी बाल लीलाओं का सुंदर चित्रण किया गया है।
  • – भजन में दोनों के बीच गुरु-शिष्य के संबंध और उनकी एक-दूसरे के बिना अधूरापन बताया गया है।
  • – अयोध्या में राम के जन्म से खुशियाँ और आनंद का माहौल है, वहीं पवन पिता (हनुमान के पिता) भी प्रसन्न हैं।
  • – यह भजन नरेन्द्र कौशिक द्वारा गाया गया है और राकेश कुमार जी द्वारा प्रेषित किया गया है।

Thumbnail for idhar-anjani-ghar-hanuman-janme-lyrics

इधर अंजनी घर हनुमान जन्में ,
उधर दशरथ घर भगवान जन्मे,
महलों में खुशियाँ अयोध्या में आनंद,
इधर पवन पिता झूम रहें मन में,
इधर अंजनी घर हनुमान जन्मे,
उधर दशरथ घर भगवान जन्मे।।



हनुमान के रूप में खुद त्रिलोकी,

राम के रूप में खुद श्री विष्णु,
हनुमान खेलेंगे कुटिया में,
श्रीराम खेलेंगे आँगण में,
इधर अंजनी घर हनुमान जन्मे,
उधर दशरथ घर भगवान जन्मे।।



सोने के पालणे में श्री राम झूले,

मैया की बईयाँ में हनुमान झूले,
वहाँ कौशल्या लोरी सुनाये,
अंजनी दिखाए यहां मोह हनुमत में,
इधर अंजनी घर हनुमान जन्मे,
उधर दशरथ घर भगवान जन्मे।।



महलों में रघुवर की बाल लीला,

जंगल में मंगल करे मंगलकारी,
देवों के हित को जनम दोनों का,
दोनों की रूचि हरी के भजन में,
इधर अंजनी घर हनुमान जन्मे,
उधर दशरथ घर भगवान जन्मे।।



दोनों के चरनन चूमे ‘कमलसिंह’,

एक गुरु एक चेला अलबेला,
श्री राम बिन हनुमान अधूरे,
हनुमान बिन श्री राम उलझन में,
इधर अंजनी घर हनुमान जन्मे,
उधर दशरथ घर भगवान जन्मे।।

यह भी जानें:  माँ तेरे लाल बुलाए आजा सुनले भक्तो की सदाए आजा - Maa Tere Laal Bulaaye Aaja Sunle Bhakto Ki Sadaaye Aaja - Hinduism FAQ


इधर अंजनी घर हनुमान जन्में ,

उधर दशरथ घर भगवान जन्मे,
महलों में खुशियाँ अयोध्या में आनंद,
इधर पवन पिता झूम रहें मन में,
इधर अंजनी घर हनुमान जन्मे,
उधर दशरथ घर भगवान जन्मे।।

गायक – नरेन्द्र कौशिक।
भजन प्रेषक – राकेश कुमार जी,
खरक जाटान(रोहतक)
( 9992976579 )


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like