भजन

जग घूमिया माँ के जैसा ना कोई भजन लिरिक्स – Jag Ghoomiya Maa Ke Jaisa Na Koi Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन ज्वालामुखी मैय्या की महिमा और उनकी दया, करुणा का गुणगान करता है, जो सभी नर-नारी पर समान रूप से कृपा करती हैं।
  • – मैय्या को शेरोवाली, मेहरावाली, जोतावाली और लाटावाली के रूप में पूजा जाता है, जो भक्तों के दुख सुनती और उनकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।
  • – भजन में मैय्या की कृपा से जीवन की नाव पार लगने और संसार के रीति-रिवाजों का पालन करने की बात कही गई है।
  • – भक्त मैय्या के चरणों में शरणागत होकर उनकी महिमा गाते हैं और उनसे दया और आशीर्वाद की प्रार्थना करते हैं।
  • – यह भजन सत्य प्रकाश जांगिड़ द्वारा लिखा और गाया गया है, जो राजस्थानी भजन संस्कृति का हिस्सा है।

Thumbnail for jag-ghoomeya-maa-ke-jaisa-na-koi-lyrics

जग घूमिया माँ के जैसा ना कोई,

जय हो ज्वालामुखी मैंय्या थारी,

जय हो शेरोवाली मैंय्या थारी,
थारा परचा रो पार नहिं,
थाने ध्यावे सब नर नारी,
जग घुमिया थारे जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई,
जय हो ज्वालामुखी मैंय्या थारी,
जय हो शेरोवाली मैंय्या थारी,
थारा परचा रो पार नहिं,
थाने ध्यावे सब नर नारी,
सब पे दया तू रखना……….
जग घुमिया थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया माँ के जैसा ना कोई,

ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई।।

तर्ज – जग घुमैया।



तु ही तो हैं शेरावाली तु ही मेहरावाली है,

तु ही जोतावाली मैय्या तु ही लाटावाली,
थाने तो कर मनवार….
थाने तो कर मनवार,
आज बूलावा हा,
प्रेम से मैय्या मैं तो गुण थारा गावा हाँ,
मैं तो नोरता जगावा थारा,
मैं तो ध्यान लगावा थारो,
मैय्या दूखिया री सुण लीजो,
मैंय्या द्वार पे आया थारे,
सब पे दया तू रखना……….
जग घुमिया थारे जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई।।

यह भी जानें:  अपना बना लो ना सांवरिया भजन लिरिक्स - Apna Bana Lo Na Sanwariya Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


थारी कृपा से चाले नाव खिवैया तू,

डोले अगर नैय्या पार लगावे तू,
रीत पूराणी थारी………..
रीत पूराणी थारी जाणे संसार है,
याद करता भगता रे आवे हेले आवे तू,
थारा जैसी कोई दानी नहीं,
थारा जैसी वरदानी नहीं,
बेठी गट् गट् माही तु ही,
मैय्या थारा से या छानी नहीं,
सब पे दया तू रखना……….
जग घुमिया थारे जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई।।



कर मनवारा मैय्या आज बूलावा हा,

आवो थे आवो मैय्या गुण थारा गावा हा,
गीत प्रेम रा मैय्या…………
गीत प्रेम रा मैय्या गाय सूणावा हाँ,
भगता रा आकर मैय्या भाग्य जगाणा हैं,
मैं तो शरणा मे आयो थारी,
‘जाँगिड़’ चरणा री रज थारी,
थाने ध्यावे सब नर नारी,
मैय्या सुणजो थे अर्जी मारी,
सब पे दया तू रखना……….
जग घुमिया थारे जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई।।



जय हो ज्वालामुखी मैंय्या थारी,

जय हो शेरोवाली मैंय्या थारी,
थारा परचा रो पार नहिं,
थाने ध्यावे सब नर नारी,
सब पे दया तू रखना……….
जग घुमिया थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया माँ के जैसा ना कोई,

ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई।।



सिंगर & लिरिक्स – सत्य प्रकाश जाँगिड़।

यह भजन,
‘सत्य प्रकाश जाँगिड़
9928551404′ द्वारा,
राजस्थानी भजन डायरी,
से जोड़ा गया।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like