भजन

जमो जगायो गुरु देव रो गुरूजी हो राज भजन लिरिक्स – Jamo Jagayo Guru Dev Ro Guruji Ho Raj Bhajan Liriks – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत गुरुजी के प्रति श्रद्धा और भक्ति को दर्शाता है, जिसमें गुरुजी को “राज” कहकर सम्मानित किया गया है।
  • – गीत में गुरुजी के मार्गदर्शन और उनके ज्ञान की महत्ता पर जोर दिया गया है।
  • – गुरुजी के बताए हुए रास्ते पर चलने और सही समझ के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी गई है।
  • – भजन और भक्ति के माध्यम से आध्यात्मिक उन्नति की बात कही गई है।
  • – गीत में गुरुजी के प्रति प्रेम, समर्पण और उनकी शिक्षाओं का पालन करने की भावना व्यक्त की गई है।

Thumbnail for jamo-jagayo-gurudev-ro-lyrics

अरे बीज थावर शनिवार मारा बीरा,
बीज थावर रूडो वार रे,
जमो जगायो गुरु देव रो,
गुरूजी हो राज।।



तजो कंटो री बाड मारा बीरा,

तजो कंटो री बाड रे,
थोड़ा भायो ती भावे मिलो,
गुरूजी हो राज,
बीज थावर शनिवार मारा बीरा,
बीज थावर रूडो वार रे।।



कर समदा से हेत मारा बीरा,

कर समदा से हेत रे,
नाडोले नावो मती,
गुरूजी हो राज,
बीज थावर शनिवार मारा बीरा,
बीज थावर रूडो वार रे।।



परखो शब्द टक सान मारा बीरा,

परखो शब्द टक सान रे,
थोड़ा समझ-समझ पग आगे धरो,
गुरूजी हो राज,
बीज थावर शनिवार मारा बीरा,
बीज थावर रूडो वार रे।।



सीधे मारगीये हाल मारा बीरा,

हक रे मारगीये हाल रे,
आ पग डोडी छोडो मती,
गुरूजी हो राज,
बीज थावर शनिवार मारा बीरा,
बीज थावर रूडो वार रे।।



बोलीया गुरु प्रहलाद मारा बीरा,

बोलीया गुरु प्रहलाद रे,
थोड़ा भजनो मे भरती होवो,
गुरूजी हो राज,
बीज थावर शनिवार मारा बीरा,
बीज थावर रूडो वार रे।।

यह भी जानें:  साँवरिया आ रे ओ नानी आंसुड़ा ढलकाये संजू शर्मा भजन लिरिक्स - Saawariya Aa Re O Naani Aansuda Dhalkaaye Sanju Sharma Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


अरे बीज थावर शनिवार मारा बीरा,

बीज थावर रूडो वार रे,
जमो जगायो गुरु देव रो,
गुरूजी हो राज।।

गायक – श्याम पालीवाल जी।
प्रेषक – मनीष सीरवी
9640557818


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like