भजन

कब आओगे प्रभु घर मेरे भजन लिरिक्स – Kab Aaoge Prabhu Ghar Mere Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भक्ति और प्रेम से भरा यह भजन प्रभु के आगमन की प्रतीक्षा को दर्शाता है।
  • – भक्ति करने वाली अपनी साधना, फूल बिछाने और कुटिया सजाने की बात करती है।
  • – वह प्रभु से अपने हृदय में भक्ति और ज्ञान भरने की प्रार्थना करती है।
  • – भक्ति में अपनी नादानी स्वीकार करते हुए, वह केवल भजन गाने के माध्यम से प्रभु की पूजा करती है।
  • – यह भजन शबरी और बंजारे की भक्ति भावना से प्रेरित है, जो सच्चे मन से प्रभु की प्रतीक्षा करते हैं।

कब आओगे प्रभु घर मेरे,
(तर्ज :- कब आयेगा मेरे बंजारे … फि॰ बंजारन)

तेरी पुजारिन रस्ता देखे
कब आओगे प्रभु घर मेरे-2॥
कब आओगे …
खड़ी – खड़ी रोज मैँ बाट निहारूँ।
बिछाके आसन नित अंगना बुहारूँ॥
चुन-चुनके फूल राह मेँ बिछाये प्यारे-प्यारे॥१॥
कब आओगे प्रभु …

कुटिया मेरी चरणोँ से पावन करदो।
भक्ति ज्ञान मेरे उर मेँ भर दो॥
भूले क्योँ दासी शबरी को जग के पालनहारे॥२॥
कब आओगे प्रभु …

तोड़ तोड़ बेर मैं छबड़ी भर ल्याई।
खट्टे नहीँ, हैँ मीठे चख-चख ल्याई॥
देख देख रस्ता थक गये नैन अब मेरे॥३॥
कब आओगे प्रभु …

नादान हूँ मैँ बहुत भक्ति न जानूं।
कैसे करुँ पूजा आपकी विधि न जानूं॥
‘खेदड़’ जानता है बस गाने भजन तुम्हारे॥४॥
कब आओगे प्रभु …Bhajan By “PKhedar”
तेरी पुजारिन …

 

यह भी जानें:  हो दादा सुण खेड़े महाराज आज तेरे भगत बुलावे से - Ho Dada Sun Khede Maharaj Aaj Tere Bhagat Bulave Se - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like