भजन

खाटू वाले श्याम कस के पकड़ियो मेरा हाथ भजन लिरिक्स – Khatu Wale Shyam Kas Ke Pakdiyo Mera Haath Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत खाटू वाले श्याम भगवान से सच्चे और मजबूत साथ की प्रार्थना करता है, जिसमें हाथ पकड़ने का अनुरोध है कि वह कभी न छूटे।
  • – गीत में व्यक्ति अपनी तकदीर और किस्मत पर सवाल उठाता है और भगवान से न्याय और सहायता की उम्मीद करता है।
  • – परिवार की जिम्मेदारियों और जीवन की कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए, भगवान से सहारा मांगने की भावना व्यक्त की गई है।
  • – गीत में भगवान के प्रति विश्वास और भक्ति की भावना स्पष्ट है, जो जीवन में स्थिरता और खुशहाली की कामना करता है।
  • – स्वर राजू मेहरा जी का है और यह भक्ति गीत श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणादायक है।

खाटू वाले श्याम,
कस के पकड़ियो मेरा हाथ,
ये हाथ कभी ना छूटे,
ये साथ कभी ना छूटे,
दिन हो या रात,
खाटु वाले श्याम,
कस के पकड़ियो मेरा हाथ।।

तर्ज – किस्मत वालों को मिलता है।



मेरे दोनों हाथ तेरे आगे,

क्या है कमी इनमे तू बतला दे,
क्या वो लकीर नहीं है,
क्या वो तकदीर नहीं है,
या हो नाराज,
खाटु वाले श्याम,
कस के पकड़ियो मेरा हाथ।।



इन हाथो को तेरी है दरकार,

मेरे पीछे पूरा है परिवार,
नैया मजधार फसी है,
तेरे होठो पे हसी है,
खुश क्यों हो आज,
खाटु वाले श्याम,
कस के पकड़ियो मेरा हाथ।।



जिसे दिया उसे खूब दिया दातार,

मुझसे क्या इंसाफ किया सरकार,
क्या उनके हाथ है ज्यादा,
या फिर औकात है ज्यादा,
बतलाओ बात,
खाटु वाले श्याम,
कस के पकड़ियो मेरा हाथ।।



क्यों बाबा मुख मुझसे मोड़ लिया,

या तकदीर बदलना छोड़ दिया,
कहता ‘पवन’ ना छूटे,
ये भरोसा ना टूटे,
रख लेना बात,
खाटु वाले श्याम,
कस के पकड़ियो मेरा हाथ।।

यह भी जानें:  गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ: भजन (Govind Chale Aao, Gopal Chale Aao)


खाटू वाले श्याम,

कस के पकड़ियो मेरा हाथ,
ये हाथ कभी ना छूटे,
ये साथ कभी ना छूटे,
दिन हो या रात,
खाटु वाले श्याम,
कस के पकड़ियो मेरा हाथ।।

स्वर – राजू मेहरा जी।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like