भजन

लिखने वाले तू लिख दे किस्मत में तेरा प्यार भजन लिरिक्स – Likhne Wale Tu Likh De Kismat Mein Tera Pyar Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में लेखक अपने भाग्य में प्रेम पाने की प्रार्थना करता है और भगवान से आशीर्वाद मांगता है।
  • – वह अपने जीवन में प्रेम के दीदार और साथ की कामना करता है, जिसे किस्मत में लिखा जाना चाहिए।
  • – गीत में प्रेम को पतंग से तुलना करते हुए, उसे संभालने और न खोने की विनती की गई है।
  • – लेखक अपने बच्चे के लिए भी प्रेम और आशीर्वाद की मांग करता है, ताकि उसका जीवन खुशहाल हो।
  • – पूरे गीत में भगवान के प्रति श्रद्धा और विश्वास व्यक्त किया गया है कि उनकी कृपा से ही प्रेम और खुशियाँ मिलेंगी।

Thumbnail for likhne-wale-tu-likh-de-kismat-me-tera-pyar-lyrics

लिखने वाले तू लिख दे,
किस्मत में तेरा प्यार,
मुझको मिल जाए बाबा,
मुझको मिल जाए बाबा,
तेरा दीदार,
लिखने वाले तु लिख दे,
किस्मत में तेरा प्यार।।

तर्ज – किस्मत वालों को मिलता है।



जिसके सर पे हाथ तुम्हारा है,

रोशन उसका आज सितारा है,
किस्मत तेरे हाथ में मेरी है,
लिख डालो तक़दीर क्या देरी है,
तेरी किरपा का बाबा,
तेरी किरपा का बाबा मैं हूँ हक़दार,
लिखने वाले तू लिख दे,
किस्मत में तेरा प्यार।।



मुझको अपनी पतंग बना लो ना,

जैसे चाहे डोर हिला लो ना,
थामे रखना ये उड़ जाएगी,
छोड़ ना देना ये कट जाएगी,
मैंने सौंपी है तुमको,
मैंने सौंपी है तुमको डोरी सरकार,
लिखने वाले तु लिख दे,
किस्मत में तेरा प्यार।।



प्यार तेरा जो मुझको मिल जाए,

बाल कोई बांका ना कर पाए,
‘हर्ष’ कहे उपहार मुझे दे दो,
बेटे को अब प्यार जरा दे दो,
मुझको है खाटु वाले,
मुझको है खाटु वाले तेरी दरकार,
लिखने वाले तु लिख दे,
किस्मत में तेरा प्यार।।

यह भी जानें:  बेटीयां बोझ होती नहीं याद आती हैं ये विदा होने के बाद - Betiyan Bojh Hoti Nahi Yaad Aati Hain Ye Vida Hone Ke Baad - Hinduism FAQ


लिखने वाले तू लिख दे,

किस्मत में तेरा प्यार,
मुझको मिल जाए बाबा,
मुझको मिल जाए बाबा,
तेरा दीदार,
लिखने वाले तु लिख दे,
किस्मत में तेरा प्यार।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like