भजन

प्रभु प्रेम बनाए रखना चरणों से लगाए रखना भजन लिरिक्स – Prabhu Prem Banaye Rakhna Charanon Se Lagaye Rakhna Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत प्रभु के प्रति प्रेम, विश्वास और भक्ति को बनाए रखने का संदेश देता है।
  • – प्रभु को जीवन का सहारा और शक्ति का स्रोत माना गया है।
  • – हर कठिनाई में प्रभु की उपस्थिति और प्रकाश की तुलना दीपक और चाँद-सितारों से की गई है।
  • – प्रेम और भक्ति की भूख को केवल प्रभु से ही पूर्णता मिलती है।
  • – गीत में प्रभु के चरणों में समर्पण और शरण लेने का आग्रह किया गया है।
  • – यह गीत श्रद्धा, आशा और आध्यात्मिक विश्वास को प्रोत्साहित करता है।

Thumbnail for prabhu-prem-banaye-rakhna-lyrics-in-hindi

प्रभु प्रेम बनाए रखना,
चरणों से लगाए रखना,
एक आस तुम्हारी है,
विश्वास तुम्हारा है,
तेरा ही भरोसा है,
तेरा ही सहारा है,
प्रभु प्रेम बनाये रखना,
चरणों से लगाए रखना।।



निर्बल के बल हो हारे के साथी,

हर दीपक में तेरी ही बाती,
तेरा उजियारा है,
रोशन जग सारा है,
तुमसे ही चमक रहा,
हर चाँद सितारा है,
प्रभु प्रेम बनाये रखना,
चरणों से लगाए रखना।।



प्रेम का भूखा सारा जहा है,

तुझ बिन साँचा प्रेम कहाँ है,
तू प्रेम का ठाकुर है,
तू प्रेम पुजारी है,
इसे सबको लूटा रहा,
तेरी दातारी है,
प्रभु प्रेम बनाये रखना,
चरणों से लगाए रखना।।



चरण शरण में हमको निभाना,

सर्वस्व अपना तुमको ही माना,
शक्ति का दाता तू,
भक्ति का दाता तू,
‘बिन्नू’ इतना जाने,
मेरा भाग्य विधाता तू,
प्रभु प्रेम बनाये रखना,
चरणों से लगाए रखना।।



प्रभु प्रेम बनाए रखना,

चरणों से लगाए रखना,
एक आस तुम्हारी है,
विश्वास तुम्हारा है,
तेरा ही भरोसा है,
तेरा ही सहारा है,
प्रभु प्रेम बनाये रखना,
चरणों से लगाए रखना।।

यह भी जानें:  मंदिर सजा के रखना दीपक जला के रखना भजन लिरिक्स - Mandir Saja Ke Rakhna Deepak Jala Ke Rakhna Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

स्वर – संजय मित्तल जी।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like