भजन

सर्वसुखदायिनी मैया वरदायिनी भजन लिरिक्स – Sarvasukhdayini Maiya Varadayini Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भक्ति गीत माँ नारायणी की महिमा और उनकी सर्वसुखदायिनी, वरदायिनी स्वरूप की स्तुति करता है।
  • – गीत में माँ के रूप को मनमोहक और ममता से भरे सागर के समान बताया गया है।
  • – माँ के चरणों में सदा रहकर उनकी कृपा पाने और उनसे कभी जुदा न होने की प्रार्थना की गई है।
  • – सुहागन के सिर पर माँ के हाथ रखने से उसका सिंदूर अमर हो जाता है, यह माँ की शक्ति का प्रतीक है।
  • – भक्त माँ से जीवन में आशीर्वाद और वरदान की कामना करता है तथा उनकी सेवा में अपना जीवन समर्पित करता है।
  • – गीत में माँ नारायणी को जगत की तारिणी और सर्वसुखदायिनी के रूप में पूजा गया है।

Thumbnail for sarvsukhdayini-maiya-vardayini-lyrics

सर्वसुखदायिनी मैया वरदायिनी,
हे माँ नारायणी तू ही जग तारणी,
हे माँ नारायणी तू ही जग तारणी।।

तर्ज – अच्युतम केशवं।



हे भवानी सदा तेरी रखना कृपा,

तेरे चरणों से करना कभी ना जुदा,
सर्वसुखदायनी मैया वरदायनी,
हे माँ नारायणी तू ही जग तारणी,
हे माँ नारायणी तू ही जग तारणी।।



रूप मनमोहना मुख है चन्द्रमा,

तेरे आँचल में ममता का सागर भरा,
सर्वसुखदायनी मैया वरदायनी,
हे माँ नारायणी तू ही जग तारणी,
हे माँ नारायणी तू ही जग तारणी।।



जो सुहागन के सर हाथ रखदे अगर,

तो सुहागन का सिंदूर करती अमर,
सर्वसुखदायनी मैया वरदायनी,
हे माँ नारायणी तू ही जग तारणी,
हे माँ नारायणी तू ही जग तारणी।।



हे माँ अरमान ये मुझको वरदान दे,

तेरी चोखट पे निकले मेरे प्राण ये,
सर्वसुखदायनी मैया वरदायनी,
हे माँ नारायणी तू ही जग तारणी,
हे माँ नारायणी तू ही जग तारणी।।

यह भी जानें:  भजन: चलो चलिए माँ के धाम, मैया ने बुलाया है - Bhajan: Chalo Chaliye Maa Ke Dham Bulawa Aaya Hai - Hinduism FAQ


‘सोनू’ वंदन करे सदा सुमिरण करे,
तेरी सेवा में जीवन ये अर्पण करे,
सर्वसुखदायनी मैया वरदायनी,
हे माँ नारायणी तू ही जग तारणी,
हे माँ नारायणी तू ही जग तारणी।।



सर्वसुखदायिनी मैया वरदायिनी,

हे माँ नारायणी तू ही जग तारणी,
हे माँ नारायणी तू ही जग तारणी।।

Singer – Shrinivas Sharma


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like