भजन

शिव भजन: – Bhajan: भोले शंकर हम भक्तो से, करते कितना प्यार – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – भक्त अपने भोले शंकर से उनके प्यार और स्नेह की पुष्टि चाहते हैं।
  • – उन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ भगवान को अपना सब कुछ अर्पित किया है।
  • – भक्तों की आंखें भगवान के दर्शन के लिए तरस रही हैं और वे उनकी जुदाई में दुखी हैं।
  • – भक्त यह जानना चाहते हैं कि क्या भगवान भी उनकी भक्ति और प्रेम को महसूस करते हैं।
  • – यह गीत भगवान शिव के प्रति भक्तों की गहरी श्रद्धा और उनसे जुड़ी भावनाओं को व्यक्त करता है।

Thumbnail for shiv-bhajan-bhole-shankar-hum-bhakto-se-karte-kitna-pyar-lyrics

भजन के बोल

भोले शंकर हम भक्तो से,
करते कितना प्यार,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे ॥
हमने तो सबकुछ,
अर्पण किया है,
चौखट पे तेरी,
समर्पण किया है,
भोले तुम्हे भी हम दीनो की,
कितनी है दरकार,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे ॥
आँखे हमारी बाबा,
दर्शन को तरसे,
तेरी जुदाई में ये,
रह रह के बरसे,
भोले तुम्हे भी रहता होगा,
भक्तो का इंतजार,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे ॥
‘हर्ष’ बना है बाबा,
तेरा दीवाना,
क्या तू भी चाहे कहना,
कैसा छिपाना,
भोले कही ना हो ये हमारा,
एक तरफ़ा ही प्यार,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे ॥
भोले शंकर हम भक्तो से,
करते कितना प्यार,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे,
हमें एक बार बता दे,
मेरे सरकार बता दे ॥

यह भी जानें:  कान्हा रे फागुण की रुत आयी रे भजन लिरिक्स - Kanha Re Fagun Ki Rut Aayi Re Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like