भजन

तेरा सुमिरन तेरा दर्शन यही आधार मेरा भजन लिरिक्स – Tera Sumiran Tera Darshan Yahi Adhaar Mera Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत प्रभु के सुमिरन और दर्शन को जीवन का आधार मानता है और worldly चीज़ों की तुलना में इसे सर्वोपरि बताता है।
  • – गीत में भगवान की रहमत और प्रेम की महत्ता को दर्शाया गया है, जो व्यक्ति को हर दिन उत्सव मनाने जैसा आनंद देती है।
  • – भगवान के दर पर सिर झुकाने से मन को शांति और सुकून मिलता है, जैसे बच्चे को माँ की गोद में मिलता है।
  • – जीवन में भगवान के प्रेम और सेवा को परिवार के समान माना गया है, जो व्यक्ति को हर जरूरत में सहारा देता है।
  • – इस गीत के माध्यम से भक्ति, समर्पण और आध्यात्मिक शांति की भावना को प्रमुखता दी गई है।

तेरा सुमिरन तेरा दर्शन,
यही आधार मेरा,
इसके बदले मैं ज़माने की,
कोई चीज़ ना लूँ।।



मुझे है नाज़ प्रभु,

आपकी इस रहमत पे,
मैं तो हर रोज़ तेरे,
गीत गुनगुनाता हूँ,
मुझे दरकार नहीं श्याम,
किसी उत्सव की,
मैं तो होली दिवाली,
रोज़ ही मनाता हूँ,
तेरा जलसा तेरा कीर्तन,
यही त्यौहार मेरा,
इसके बदले मैं ज़माने की,
कोई चीज़ ना लूँ।।



मैंने देखे हैं दुनिया भर के,

नज़ारे लेकिन,
मेरे मन को तो श्याम,
बस तेरा ही दर भाये,
तेरी चौखट पे सर झुका के,
चैन मिलता यूँ,
जैसे बच्चे को माँ की गोद,
में सुकून आए,
तेरा मंदिर तेरा आंगन,
यही घरबार मेरा,
इसके बदले मैं ज़माने की,
कोई चीज़ ना लूँ।।



मेरे हाथों की लकीरों में,

जो लिखा ना था,
मैंने तेरे दर से श्याम,
रिश्ता वो भी पाया है,
मुझे जब भी पड़ी दरकार,
तेरी रेहमत की,
श्याम प्रेमी के रूप में,
तू ही तो आया है,
तेरे प्रेमी तेरे सेवक,
यही परिवार मेरा,
इसके बदले मैं ज़माने की,
कोई चीज़ ना लूँ।।

यह भी जानें:  शिव भजन: भोले की किरपा से हमरे, ठाठ निराले है - Bhajan: - Bhole Ki Kripa Se Hamare Thaat Nirale Hai - Hinduism FAQ


तेरा सुमिरन तेरा दर्शन,

यही आधार मेरा,
इसके बदले मैं ज़माने की,
कोई चीज़ ना लूँ।।

Singer – Sheetal Pandey Ji


https://youtu.be/R_tv-krfMy4

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like