भजन

तीनो लोकन से न्यारी राधा रानी हमारी भजन लिरिक्स – Teeno Lokan Se Nyaari Radha Rani Hamari Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – राधा रानी को तीनों लोकों से विशेष और न्यारी माना गया है।
  • – सनकादिक, ब्रह्मा, विष्णु और इंद्र भी राधा रानी की महिमा का गुणगान करते हैं।
  • – राधा रानी को जगत की सर्वेश्वरी और ब्रज की मालिक के रूप में पूजा जाता है।
  • – उनके आशीर्वाद से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
  • – राधा रानी की कृपा से कोई भी भिखारी नहीं रहता, उनका संरक्षण सब पर होता है।
  • – भक्ति और श्रद्धा से राधा रानी की महिमा का अनुभव किया जाता है।

Thumbnail for tino-lokan-se-nyari-hindi-bhajan-lyrics

तीनो लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी,
राधा रानी हमारी,
हो राधा रानी हमारी,
तीनो लौकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी।।



सनकादिक तेरो यश गावे,

ब्रह्मा विष्णु आरती उतारे,
देखो इंद्र लगावे बुहारी,
ओ राधा रानी हमारी,
तीनो लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी।।



सर्वेश्वरी जगत कल्याणी,

ब्रज की मालिक राधा रानी,
यहाँ कोई ना रहता भिखारी,
राधा रानी हमारी,
ओ राधा रानी हमारी,
तीनो लौकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी।।



एक बार जो बोले राधा,

कट जाये जीवन की बाधा,
हां कृपा करो महारानी,
राधा रानी हमारी,
ओ राधा रानी हमारी,
तीनो लौकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी।।



तीनो लौकन से न्यारी,

राधा रानी हमारी,
राधा रानी हमारी,
हो राधा रानी हमारी,
तीनो लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी।।


यह भी जानें:  राधा नाम की लगाई फुलवारी चित्र विचित्र भजन लिरिक्स - Radha Naam Ki Lagai Phulwari Chitra Vichitra Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like