भजन

तुम राम नाम का प्याला हम को भी पिला दो बालाजी भजन लिरिक्स – Tum Ram Naam Ka Pyala Hum Ko Bhi Pila Do Balaji Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन बालाजी (हनुमान जी) की भक्ति में रचा गया है, जिसमें राम नाम के महत्व और उसके सेवन की प्रार्थना की गई है।
  • – भजन में राम नाम जपने और मन को शिवालय बनाने की बात कही गई है, जिससे जीवन में सकारात्मक फल प्राप्त हो।
  • – भक्तों से विनम्रता और भक्ति की मांग की गई है, साथ ही अंधकार से मुक्ति और उजियारे की कामना की गई है।
  • – भजन में श्रद्धा, भक्ति, और शक्ति की प्राप्ति के लिए बालाजी से आशीर्वाद मांगा गया है ताकि जीवन के संकटों से पार पाया जा सके।
  • – यह गीत भक्तों को राम नाम के माध्यम से आध्यात्मिक उन्नति और मुक्ति की ओर प्रेरित करता है।

Thumbnail for tum-ram-naam-ka-pyala-humko-bhi-pila-do-balaji-lyrics

तुम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी,
जपे नाम की माला, बालाजी,
मन बना शिवाला, बालाजी,
जपे नाम की माला बालाजी,
मन बना शिवाला बालाजी,
फल ऐसा खिला दो बालाजी,
तूम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी।।



मन मंदिर में राम सिया की,

सुंदर मूर्त बस जाये,
बालाजी तन और मन मेरा,
राम रंग में जाये,
मुझे शक्ति दे दो, बालाजी,
मुझे भक्ति दे दो, बालाजी,
मन मेल हटा दो बालाजी,
तूम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी।।



तुम चाहो हृदय का सब,

मिट जायेगा अंधियारा,
जब श्रद्धा के दीप जलेगे,
हो जायेगा उजियारा,
यही युक्ति हमारी, बालाजी,
हो मुक्ति हमारी, बालाजी,
भव पार लगा दो बालाजी,
तूम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी।।



भक्तो की सुन विनय प्रभु जी,

थोडा सा उपकार करो,
भव सागर जल दुस्तर भारी,
आकर बेडा पार करो,
तेरा ध्यान धरे हम, बालाजी,
तेरा नाम जपे हम, बालाजी,
कर हम पे दया दो बालाजी,
तूम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी।।

यह भी जानें:  भजन: आये नवरात्रे मैया, उपकार कीजिये - Bhajan: I - Hinduism FAQ


तुम राम नाम का प्याला,

हम को भी पिला दो बालाजी,
जपे नाम की माला, बालाजी,
मन बना शिवाला, बालाजी,
जपे नाम की माला बालाजी,
मन बना शिवाला बालाजी,
फल ऐसा खिला दो बालाजी,
तूम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी।।

Singer : Pt. Gyanendra Sharma


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like