- – यह भजन बालाजी (हनुमान जी) की भक्ति में रचा गया है, जिसमें राम नाम के महत्व और उसके सेवन की प्रार्थना की गई है।
- – भजन में राम नाम जपने और मन को शिवालय बनाने की बात कही गई है, जिससे जीवन में सकारात्मक फल प्राप्त हो।
- – भक्तों से विनम्रता और भक्ति की मांग की गई है, साथ ही अंधकार से मुक्ति और उजियारे की कामना की गई है।
- – भजन में श्रद्धा, भक्ति, और शक्ति की प्राप्ति के लिए बालाजी से आशीर्वाद मांगा गया है ताकि जीवन के संकटों से पार पाया जा सके।
- – यह गीत भक्तों को राम नाम के माध्यम से आध्यात्मिक उन्नति और मुक्ति की ओर प्रेरित करता है।

तुम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी,
जपे नाम की माला, बालाजी,
मन बना शिवाला, बालाजी,
जपे नाम की माला बालाजी,
मन बना शिवाला बालाजी,
फल ऐसा खिला दो बालाजी,
तूम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी।।
मन मंदिर में राम सिया की,
सुंदर मूर्त बस जाये,
बालाजी तन और मन मेरा,
राम रंग में जाये,
मुझे शक्ति दे दो, बालाजी,
मुझे भक्ति दे दो, बालाजी,
मन मेल हटा दो बालाजी,
तूम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी।।
तुम चाहो हृदय का सब,
मिट जायेगा अंधियारा,
जब श्रद्धा के दीप जलेगे,
हो जायेगा उजियारा,
यही युक्ति हमारी, बालाजी,
हो मुक्ति हमारी, बालाजी,
भव पार लगा दो बालाजी,
तूम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी।।
भक्तो की सुन विनय प्रभु जी,
थोडा सा उपकार करो,
भव सागर जल दुस्तर भारी,
आकर बेडा पार करो,
तेरा ध्यान धरे हम, बालाजी,
तेरा नाम जपे हम, बालाजी,
कर हम पे दया दो बालाजी,
तूम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी।।
तुम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी,
जपे नाम की माला, बालाजी,
मन बना शिवाला, बालाजी,
जपे नाम की माला बालाजी,
मन बना शिवाला बालाजी,
फल ऐसा खिला दो बालाजी,
तूम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी।।
Singer : Pt. Gyanendra Sharma
