भजन

तुमने घनश्याम अधीनों को तारा होगा भजन लिरिक्स – Tumne Ghanshyam Adheenon Ko Tara Hoga Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – कविता में घनश्याम को अधीनों का तारा और सहारा बताया गया है, जो मुश्किल समय में मदद करता है।
  • – कवि अपने और दूसरों के पापों और पतितता के बावजूद घनश्याम को पावन और उद्धारकर्ता मानते हैं।
  • – कविता में यह भी कहा गया है कि भले ही नाम बदनाम हो जाए, घनश्याम का साथ हमेशा मिलेगा।
  • – कवि सरकार की कमियों और अधम लोगों की बात करते हुए भी घनश्याम की दृष्टि को विशेष मानते हैं।
  • – अंत में, घनश्याम को एक ऐसा प्रकाश माना गया है जो अधीनों को मार्गदर्शन और सहारा देता है।

Thumbnail for tumne-ghanshyam-adhino-ko-tara-hoga-lyrics

तुमने घनश्याम,
अधीनों को तारा होगा,
तो कभी हमें भी तारने,
का सहारा होगा।।



हम जो मशहूर हैं पापी,

तो तुम हो पतित पावन,
तुम न होगे तो भला,
कौन हमारा होगा।।



गम न होगा हमें बर्बाद,

या पामाल करो,
नाम हर हाल में बदनाम,
तुम्हारा होगा।।



क्यों हमारी भी कुटिलता,

को सुधारोगे भला,
गर्चे कुब्जा कि कुटिलता,
को सुधारा होगा।।



माना कि सरकार कि आँखों में,

अनेकों हैं अधम,
‘बिन्दु’ कि आँख के कोने,
में गुजरा होगा।।



तुमने घनश्याम,

अधीनों को तारा होगा,
तो कभी हमें भी तारने,
का सहारा होगा।।

रचना – बिंदु जी महाराज।
प्रेषक – मोहित कुमार शर्मा।
7222017630


यह भी जानें:  देव शनिश्चर आपको प्रणहु बारम्बार शनिदेव भजन लिरिक्स - Dev Shanichar Aapko Pranahu Barambar Shanidev Bhajan Liriks - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like