भजन

ऊँची चढ़ाई लखबीर सिंह लख्खा जी भजन लिरिक्स – Oonchi Chadhaai Lakhbeer Singh Lakkha Ji Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत माँ की दया और आशीर्वाद की महिमा को दर्शाता है, जो हमेशा साथ रहती है और संकटों में सहायता करती है।
  • – “ऊँची चढ़ाई” तिरकुट पर्वत पर बसे महामाई के द्वार तक पहुंचने की कठिन यात्रा का प्रतीक है।
  • – भक्त सर्दी, गर्मी और बारिश के बावजूद माँ के द्वार तक पहुँचने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं।
  • – माँ की कृपा से सभी दुख दूर होते हैं और जीवन खुशियों से भर जाता है।
  • – गीत में माँ के चरणों की धूल माथे पर लगाने का महत्व बताया गया है, जो भक्तों के लिए आशीर्वाद का स्रोत है।
  • – यह गीत श्रद्धा, भक्ति और माँ के प्रति गहरी आस्था को प्रकट करता है।

Thumbnail for unchi-chadhai-lakhbir-singh-lakhkha-bhajan-lyrics

ऊँची चढ़ाई,
तर्ज – लंबी जुदाई

श्लोक
है रेहमत तेरी माँ,
पल पल बरसे,
जाए नही खाली,
कभी सवाली दर से।


हुई है सदा ही मेरी मात सहाई,
ऊंची चढ़ाई,
आया जो चढ़के,
द्वार मैया के ये ऊँची चढ़ाई,
ऊंची चढ़ाई,
तिरकुट पर्वत पर बसे महामाई,
ऊंची चढ़ाई, ऊंची चढ़ाई।।


सर्दी हो गर्मी चाहे, बारिश का मौसम,
रुकते नही है, आगे बढ़ते कदम,
जय जयकार पुरे रस्ते, देती सुनाई,
द्वार मैया के आया जो चढ़के,
ऊंची चढ़ाई, ऊंची चढ़ाई।।


आते है दूर दूर से नाम दिवाने,
सबके दिलो की इक्छा मैया ही जाने,
आशा की पूरी नही देर लगाई,
आया जो चढ़के,
द्वार मैया के ये ऊँची चढ़ाई,
ऊंची चढ़ाई, ऊंची चढ़ाई।।


भाग सँवर गए माँ की कृपा से,
खुशियो से झोली भरी सब दुःख नाशे,
चरणों की धूलि जो माथे लगाई,
आया जो चढ़के,
द्वार मैया के ये ऊँची चढ़ाई,
ऊंची चढ़ाई, ऊंची चढ़ाई।।

यह भी जानें:  राधा से कर दे सगाई उमा लहरी भजन लिरिक्स - Radha Se Kar De Sagai Uma Lahari Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

हुई है सदा ही मेरी मात,
सहाई,
ऊंची चढ़ाई,
आया जो चढ़के,
द्वार मैया के ये ऊंची चढ़ाई,
ऊंची चढ़ाई,
तिरकुट पर्वत पर बसे महामाई,
ऊंची चढ़ाई, ऊंची चढ़ाई।।

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like