भजन

आते है हर साल नवराते माता के भजन लिरिक्स – Aate Hai Har Saal Navrate Mata Ke Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – नवरात्रे माँ के प्रति श्रद्धा और भक्ति का पर्व है जो हर साल चैत और अश्विन महीने में मनाया जाता है।
  • – नवरात्रे के नौ दिनों में माँ की पूजा और आराधना की जाती है, जिसमें प्रत्येक दिन का विशेष महत्व और पूजा विधि होती है।
  • – पहले दिन से लेकर नवमी तक माँ की विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है, जैसे चैत की बीज, फलदायक चौथा नवरात, सप्तमी की सात देवियों की आराधना, और अष्टमी का कन्या पूजन।
  • – नवरात्रे में भक्त माँ से मुँह माँगा वर पाने की कामना करते हैं और माँ की कृपा से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि प्राप्त होती है।
  • – इस पर्व में भक्त माँ के दर्शन कर उनके प्रति पूर्ण समर्पण और श्रद्धा व्यक्त करते हैं, जय माता दी के जयकारे लगाते हैं।

Thumbnail for aate-hain-har-saal-navrate-mata-ke-lyrics

आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के।।

श्लोक – चैत महीना और अश्विन मे,
आते माँ के नवरात्रे,
मुँह माँगा वर उनको मिलता,
जो दर पर चल कर आते।।



आए नवरात्रे माता के,

आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के,
मै पूजू हर बार नवरात्रे माता के।।



पहले नवराते चैत री बीज,

माँ की ज्योत जगाओ,
दूजे नवराते मैया को,
प्यार के साथ मनाओ,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के।।



फिर तीजे नवरात मात की,

पूजा करते रहना,
जय माता दी जय माता की,
स्वास स्वास है कहना,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के।।

यह भी जानें:  माई की सेवा दिल से कर नर्मदे हर जीवन भर - Maai Ki Seva Dil Se Kar Narmade Har Jeevan Bhar - Hinduism FAQ


चौथा नवराता फलदायक,

वेदों ने गुण गाया,
पंचम नवराते में पांडव,
माँ का भवन बनाया,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के।।



षष्ठी की नवरात में ध्यानु,

माँ का दर्शन पाया,
लाज भगत की रख ली माँ ने,
अकबर का मान घटाया,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के।।



सप्तमी के दिन सात देवियां,

भक्तो को वर देती,
रिद्धि सिद्धि के खोल भंडारे,
भक्तो के घर भरती,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के।।



अष्टमी का दिन है प्यारा,

कन्या पूजन कर लो,
माँ गौरी का दर्शन करके,
खाली झोली भर लो,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के।।



और नवमी के दिन में भक्तो,

माँ के दर्शन पाओ,
शीश झुका मैया के दर पे,
जय माता दी गाओ,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like