भजन

भजन: – Bhajan: अवधपति बोले यूँ मुख से, सुनो वीर हनुमान – Bhajan: Awadhpati Bole Yun Mukh Se Suno Veer Hanuman – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – अवधपति हनुमान से मानव जाति के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य करने का आग्रह कर रहे हैं।
  • – मानव जीवन में संकट और हाहाकार के बीच हनुमान को सभी का भार अपने कंधों पर लेने और उनकी भलाई करने का संदेश दिया गया है।
  • – राम नाम के जप और स्मरण से संसार सुखी होता है और भक्तों की हार नहीं होती।
  • – हनुमान को संकटमोचन और संकट काटू के रूप में पूजा जाता है जो सभी संकटों को दूर करते हैं।
  • – जय बजरंगबली का जयकारा लगाकर जन-जन के कल्याण और भलाई की कामना की गई है।

Thumbnail for bhajan-avadhpati-bole-yoon-mukh-se-suno-veer-hanuman-lyrics

भजन के बोल

अवधपति बोले यूँ मुख से,
सुनो वीर हनुमान,
वर्षो बाद पड़ा है तुमसे,
एक जरुरी काम,
धरती पर मानव जाति यूँ,
कर रही हाहाकार,
तुम्हरे काँधे पर धरता,
उनके जीवन का भार,
के तुम वहां बैठे बलि,
करो हर एक की भली,
के तुम वहां बैठे बलि,
करो हर एक की भली ॥
राम रसिक तुम राम नाम,
जपने वालों के सहारे,
राम नाम जो बोले मुख से,
लगते तुमको प्यारे,
राम नाम के सुमिरन से ही,
सुखी हो ये संसार,
तेरे होते हो नहीं सकती,
मेरे भक्तो की हार,
के तुम वहां बैठे बलि,
करो हर एक की भली,
के तुम वहां बैठे बलि,
करो हर एक की भली ॥
आपकी आज्ञा सिरोधार्य है,
संकट काटू सारे,
संकटमोचन नाम दिया प्रभु,
आपने जग ये उचारे,
राम नाम जिनके मुख हो,
उनका बेड़ा हो पार,
कहते यूँ हनुमान करेंगे,
जन जन का कल्याण,
जय बजरंगबली,
करेंगे सबकी भली,
जय बजरंगबली,
करेंगे सबकी भली ॥
अवधपति बोले यूँ मुख से,
सुनो वीर हनुमान,
वर्षो बाद पड़ा है तुमसे,
एक जरुरी काम,
धरती पर मानव जाति यूँ,
कर रही हाहाकार,
तुम्हरे काँधे पर धरता,
उनके जीवन का भार,
के तुम वहां बैठे बलि,
करो हर एक की भली,
के तुम वहां बैठे बलि,
करो हर एक की भली ॥

यह भी जानें:  हे स्वामिनी श्यामा जू कर दो किरपा की नजर भजन लिरिक्स - He Swamini Shyama Joo Kar Do Kirpa Ki Nazar Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like