भजन

गौरी सूत गणराज पधारो भजन लिरिक्स – Gauri Soot Ganraj Padharo Bhajan Liriks – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन गणेश जी की आराधना में रचा गया है, जिसमें उन्हें सभी कार्यों को सफल बनाने वाला और विघ्नों को दूर करने वाला माना गया है।
  • – भजन में गणराज से विनती की गई है कि वे आकर सभी कष्टों और अटके हुए कार्यों को पूरा करें।
  • – गणेश जी को रिद्धि-सिद्धि के दाता और भक्तों के सहारे के रूप में पूजा गया है।
  • – भजन में चंदन का टीका और भोग अर्पित करने की बात कही गई है, जो श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है।
  • – गीत में गणेश जी की दया, कृपा और भक्तों की सहायता करने की महत्ता को उजागर किया गया है।

Thumbnail for gauri-sut-ganraj-padharo-lyrics

गौरी सूत गणराज पधारो,
आके सारे काज सवारों,
तुझको आना होगा,
तुझको आना होगा।।

तर्ज – नदियाँ चले चले रे धारा।



सारे देवो में पहले तुझको मनाये,

तू ही दयालु सारे विघ्न हटाये,
गिरजा के प्यारे बाबा शिव के दुलारे,
दुखड़ो से आके देवा हमको उबारो,
तुझको आना होगा,
तुझको आना होगा।

गोरी सुत गणराज पधारो,
आके सारे काज सवारों,
तुझको आना होगा,
तुझको आना होगा।।



रिद्धि सिद्धि के दाता आप कहाए,

कृपा दिखाओ दाता गुण तेरे गए,
भक्तो की नैया अब है तेरे सहारे,
अटकी कश्ती को आके पार उतारो,
तुझको आना होगा,
तुझको आना होगा।

गोरी सूत गणराज पधारो,
आके सारे काज सवारों,
तुझको आना होगा,
तुझको आना होगा।।



मलिया गिरी चंदन का टिका लगाऊं,

लड़वन का देवा तेरे भोग लगाऊं,
‘हर्ष’ दीवाना तेरी बाट निहारे,
मेरे भी अटके सारे काज सुधारो,
तुझको आना होगा,
तुझको आना होगा।

गौरी सूत गणराज पधारो,
आके सारे काज सवारों,
तुझको आना होगा,
तुझको आना होगा।।

यह भी जानें:  दरश दीवाने की सुन ले ओ बाबा पुकार भजन लिरिक्स - Darsh Deewane Ki Sun Le O Baba Pukar Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

Singer : Mukesh Bagda


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like