धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
- – यह गीत बाबा की तस्वीर के प्रति गहरी श्रद्धा और भक्ति को दर्शाता है।
- – गीत में बाबा के चरणों की सेवा और दर्शन की अभिलाषा व्यक्त की गई है।
- – बाबा को माता-पिता समान सुखदायक और हिमाती बताया गया है।
- – कौशिक और डांगी के मार्गदर्शन से जीवन में सकारात्मक बदलाव का उल्लेख है।
- – गीत में बाबा की तस्वीर को जीवन से भी प्यारा बताया गया है।

जान तै प्यारी सै,
बाबा तेरी तस्वीर।।
मैं सेवक चरणों का दासा,
तेरे दर्शन की सै अभिलाषा,
दर्शन दो महावीर,
जान ते प्यारी सै,
बाबा तेरी तस्वीर।।
नित चरणा में ध्यान धरेजा,
तेरे फोटू तै बात करेजा,
ढलै नैन तै नीर,
जान ते प्यारी सै,
बाबा तेरी तस्वीर।।
तू है सै मेरा एक हिमाती,
मात पिता मेरा तू सुखदाती,
तेरे अर्पण मेरा शरीर,
जान ते प्यारी सै,
बाबा तेरी तस्वीर।।
जब कौशिक नै राह दिखाई,
डांगी नै भी ज्योत जगाई,
पलट गई तकदीर,
जान ते प्यारी सै,
बाबा तेरी तस्वीर।।
जान तै प्यारी सै,
बाबा तेरी तस्वीर।।
Singer – Narendra Kaushik Ji
Upload By – Hannu Dangi Official
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
