भजन

कन्हैया हमारा गुजारा ना होता अगर तुम ना होते भजन लिरिक्स – Kanhaiya Hamara Gujara Na Hota Agar Tum Na Hote Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में “कन्हैया” को जीवन का आधार और सहारा बताया गया है, जिसके बिना जीवन कठिन और अधूरा होता।
  • – मुसीबतों में “कन्हैया” की मौजूदगी को नैया चलाने वाला माझी बताया गया है, जो बिना पानी के भी नाव को पार लगाता है।
  • – आंसू और दर्द के बीच भी “कन्हैया” की मेहरबानी और एहसान का जिक्र है, जो जीवन में आशा और सहारा प्रदान करता है।
  • – गीत में भावनात्मक रूप से यह व्यक्त किया गया है कि “कन्हैया” के बिना जीवन में चैन, सुख और जीने की चाहत नहीं होती।
  • – यह गीत प्रेम, श्रद्धा और कृतज्ञता की भावना से भरा हुआ है, जो “कन्हैया” के महत्व को दर्शाता है।

कन्हैया हमारा गुजारा ना होता,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।

तर्ज – हमें और जीने की चाहत ना।



मुसीबत में आया बनकर ये माझी,

बिन पानी के नैया चला दी,
मुसीबत में आया बनकर ये माझी,
बिन पानी के नैया चला दी,
वर्ना मैं कैसे, चैन से सोता,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।



माना ये आँसू अब भी निकलते,

कह रहें हों जैसे ये बहते बहते,
माना ये आँसू अब भी निकलते,
कह रहें हों जैसे ये बहते बहते,
बताओ मैं किसके, चरणों में रोता,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।



मेहरबानी के सिलसिले हैं जारी,

एहसान तेरा किरपा तुम्हारी,
मेहरबानी के सिलसिले हैं जारी,
एहसान तेरा किरपा तुम्हारी,
कहता ‘पवन’ के, हमारा क्या होता,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।



कन्हैया हमारा गुजारा ना होता,

अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।

यह भी जानें:  रोती है तेरी याद में आँखे झुकी झुकी भजन लिरिक्स - Roti Hai Teri Yaad Mein Aankhe Jhuki Jhuki Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

https://youtu.be/mcf9R9YLjDg

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like