भजन

मेरे श्याम तुझको नमस्कार है भजन लिरिक्स – Mere Shyam Tujhko Namaskar Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान श्री श्याम (कृष्ण) की महिमा और चमत्कारों का गुणगान करता है।
  • – भगवान श्याम को भक्तों का सच्चा दाता और आधार बताया गया है, जो हर कदम पर चमत्कार करते हैं।
  • – गीत में भगवान के बिना जीवन में अंधकार और कमी का उल्लेख है, जबकि उनके साथ सब कुछ पूर्ण और प्रकाशमय होता है।
  • – भगवान की दया और कृपा को असीम और निर्मल बताया गया है, जो भक्तों की हर जरूरत पूरी करते हैं।
  • – यह भक्ति गीत श्रद्धालुओं के मन की गहराई से निकली श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त करता है।
  • – गीत का तर्ज़ यह है कि सच्चे दीवानों को किसी बाहरी दरकार की आवश्यकता नहीं होती, केवल भगवान का प्रेम ही पर्याप्त है।

Thumbnail for mere-shyam-tujhko-namaskar-hai-lyrics

मेरे श्याम तुझको नमस्कार है,
नमस्कार है,
तू पग पग पे करता चमत्कार है,
चमत्कार है,
नहीं तुमसा यहाँ कोई दातार है,
ना दातार है,
तेरे भक्तो को तेरी दरकार है,
दरकार है,
मेरे श्याम तुझको नमस्कार है,
नमस्कार है,
तू पग पग पे करता चमत्कार है,
चमत्कार है।।

तर्ज – दीवाने है दीवानो को न दर चाहिए।



हैं यूँ तो ज़माने में अपने सभी,

हैं अपने सभी,
जरुरत पड़े तो कहे फिर कभी,
कहे फिर कभी,
बिना स्वार्थ का बस तेरा प्यार है,
तेरा प्यार है,
बुलाया तुझे आया हर बार है,
हर बार है,
मेरे श्याम तुझको नमस्कार हैं,
नमस्कार है,
तू पग पग पे करता चमत्कार है,
चमत्कार है।।



अँधेरा है जग बस तू ही रौशनी,

तू ही रौशनी,
है तू संग तो फिर ना कोई कमी,
ना कोई कमी,
तेरे भक्तो का तू ही आधार है,
तू आधार है,
निभाए सभी को वो दिलदार है,
वो दिलदार है,
मेरे श्याम तुझको नमस्कार हैं,
नमस्कार है,
तू पग पग पे करता चमत्कार है,
चमत्कार है।।

यह भी जानें:  शिव शंकर चले कैलाश नगाड़े बजने लगे भजन लिरिक्स - Shiv Shankar Chale Kailash Nagade Bajne Lage Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


कलाकार तू जाने संसार है,

ये संसार है,
बनाता बिना फन के फनकार है,
ये फनकार है,
दया का ओ बाबा तू भंडार है,
तू भंडार है,
‘निर्मल’ कृपा का नहीं पार है,
नहीं पार है,
मेरे श्याम तुझको नमस्कार हैं,
नमस्कार है,
तू पग पग पे करता चमत्कार है,
चमत्कार है।।



मेरे श्याम तुझको नमस्कार है,

नमस्कार है,
तू पग पग पे करता चमत्कार है,
चमत्कार है,
नहीं तुमसा यहाँ कोई दातार है,
ना दातार है,
तेरे भक्तो को तेरी दरकार है,
दरकार है,
मेरे श्याम तुझको नमस्कार है,
नमस्कार है,
तू पग पग पे करता चमत्कार है,
चमत्कार है।।

– Suggested By –
अनुज कुमार मीणा
9414695507
‘श्री बजरंग सत्संग मंडल राहुवास’


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like