भजन

मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए भजन लिरिक्स – Mujhe Tera Sahara Sada Chahiye Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भजन में जीवन की अनिश्चितताओं और दुखों के बीच सतगुरु के सहारे की आवश्यकता व्यक्त की गई है।
  • – भक्ति और श्रद्धा के माध्यम से आत्मा को शांति और उजाले की कामना की गई है।
  • – सांसारिक धन-दौलत और मान-सम्मान की तुलना में गुरु की कृपा और चरणों की रज को अधिक महत्व दिया गया है।
  • – जीवन में वैराग्य और अनुराग के बीच संतुलन की बात की गई है, जहाँ गुरु का सहारा ही स्थिरता प्रदान करता है।
  • – भजन में कठिनाइयों और थकान के बावजूद गुरु की सहायता और मार्गदर्शन की प्रार्थना की गई है।
  • – अंत में, भजनकार ने गुरु की कृपा को जीवन का सर्वोच्च आश्रय बताया है, जो हर परिस्थिति में सहारा बनता है।

Thumbnail for mujhe-tera-sahara-sada-chahiye

मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए भजन,

आसरा इस जहाँ का मिले न मिले,
मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए।। 



चाँद तारे फलक पर दिखे ना दिखे,

मुझ को तेरा नज़ारा सदा चाहिए,
धन दौलत जहाँ की मिले ना मिले,
सतगुरु तेरे चरणों की रज चाहिए॥



यहाँ खुशिया हैं कम, और ज्यादा है गम,

जहाँ देखो वहीँ है देखो भरम ही भरम,
मेरी महफ़िल में शम्मा जले ना जले,
मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिए॥



कभी वैराग है, कभी अनुराग है,

यहाँ बदले  हैं माली वही बाग़ है,
मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे,
मेरे दिल में बसेरा तेरा चाहिए॥



मेरी धीमी है चाल, और पथ है विशाल,

हर कदम पर मुसीबत अब तू ही संभाल,
पैर मेरे थकें हैं, चले ना चले,
मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिए॥



कभी बैराग है, कभी अनुराग है, 

जिन्दगी बिन धुंए की अजब आग है,
मान सम्मान जग में मिले ना मिले,
बस कृपा होनी बाबा तेरी चाहिए॥

यह भी जानें:  श्री जी ने बुलाया है हमको तो जाना है भजन लिरिक्स - Shri Ji Ne Bulaya Hai Hamko To Jana Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

आसरा इस जहाँ का मिले न मिले,
मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए ॥


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like