धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
- – साईं भगवान की भक्ति में एक पल भी लगन लगाने से जीवन सफल और खुशहाल बनता है।
- – साईं राम का जप करने वाला व्यक्ति साईं के प्रिय होता है और उसे विशेष आशीर्वाद मिलता है।
- – मन में साईं का स्थान होने से व्यक्ति का जीवन अनोखा और खुशियों से भरपूर होता है।
- – साईं का नाम दुखों की दवा है और साईं की भक्ति से मन को शांति और चैन मिलता है।
- – साईं की सच्ची भक्ति जीवन को संवारती है और सभी परेशानियों का समाधान करती है।

साई से अगर एक पल भी,
तू लगन लगाएगा,
साईं से अगर एक पल भी,
तू लगन लगाएगा,
सच यही है साई तेरी,
जिंदगी बनाएगा।।
साई राम जपता है जो,
साई को वो प्यारा है,
मन में साई बस जाए तो,
समझो वारा न्यारा है,
साई तुझपे भी खुशियों की,
रौशनी लुटाएगा,
साई तुझपे भी खुशियों की,
रौशनी लुटाएगा,
सच यही है साई तेरी,
जिंदगी बनाएगा।।
सौ दुखो की एक दवा है,
वो है नाम साई का,
मैं नहीं ये सब कहते है,
सच्चा धाम साई का,
साई राम जपले मन से,
चैन तू भी पाएगा,
साई राम जपले मन से,
चैन तू भी पाएगा,
सच यही है साई तेरी,
जिंदगी बनाएगा।।
साई से अगर एक पल भी,
तू लगन लगाएगा,
साईं से अगर एक पल भी,
तू लगन लगाएगा,
सच यही है साई तेरी,
जिंदगी बनाएगा।।
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
