भजन

शिव भजन: भोले को कैसे मनाऊ रे – Bhajan: – Shiv Bhajan: Bhole Ko Kaise Manau Re – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – गीत में भोले (शिव) को मनाने की कोशिश और उनकी अनमनेपन की बात कही गई है।
  • – भक्त अपनी पूरी भक्ति और समर्पण के बावजूद भी भोले के मनाने में असफलता का वर्णन करता है।
  • – शिव की शक्ति और उनकी महत्ता को स्वीकार करते हुए, भक्त उनकी मर्जी के आगे समर्पित है।
  • – गीत में शिव से प्रेम और भक्ति की गहराई को दर्शाया गया है, जिसमें भक्त शिव को अपना जीवनसाथी मानता है।
  • – भोले के रूठने पर भी भक्त उनसे दूर नहीं जाना चाहता और उन्हें मनाने की जिद करता है।

Thumbnail for shiv-bhajan-bhole-ko-kaise-manau-re-lyrics

भजन के बोल

भोले को कैसे मनाऊ रे,
भोले को कैसे मनाऊ रे,
ओ मेरा भोला ना माने,
भोला ना माने मेरा शंकर ना माने,
तुझपे मैं वारी वारी जाउ रे,
मेरा भोला ना माने ॥
बाली उमर से तुम्हारी भक्ति कारी है,
कहते हैं शिव जी मैं शक्ति बसी है,
बाली उमर से तुम्हारी भक्ति कारी है,
कहते हैं शिव जी मैं शक्ति बसी है,
तेरा ही हुकम बजाउ रे,
मेरा भोला ना माने,
भोला ना माने मेरा शंकर ना माने,
भोला ना माने मेरा शंकर ना माने,
भोले को कैसे मनाऊ रे,
मेरा भोला ना माने ॥
का देके शिव का मनाई हो शिव मानत नहीं,
का देके शिव का मनाई हो शिव मानत नहीं,
मानत नहीं शिव मानत नहीं,
मानत नहीं भोला मानत नहीं,
का देके,
का देके,
का देके शिव का मनाई हो शिव मानत नहीं,
का देके शिव का मनाई हो शिव मानत नहीं ॥
BhaktiBharat Lyrics
रूठो ना हमसे एसे ओ दीनानाथी,
दासी हूं चरनो की मैं ही जीवनसाथी,
रूठो ना हमसे एसे ओ दीनानाथी,
दासी हूं चरनो की मैं ही जीवनसाथी,
तुझ बिन मैं मार जाउ रे,
छोड तुझे ना जाउ रे,
ओह मेरी गौरा दीवानी,
गौरा दीवानी मेरी गौरा दीवानी,
गौरा दीवानी मेरी गौरा दीवानी,
भोले को कैसे मनाऊ रे,
छोड तुझे ना जाउ रे,
ओह मेरी गौरा दीवानी,
ओ मेरा भोला ना माने,
ओह मेरी गौरा दीवानी,
ओ मेरा भोला ना माने ॥

यह भी जानें:  बड़े भाग से मिली मुझे ठाकुर की ये गली लिरिक्स - Bade Bhaag Se Mili Mujhe Thakur Ki Ye Gali Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like