भजन

शिव शंकर भोले की तुम महिमा हर पल गाओ भजन लिरिक्स – Shiv Shankar Bhole Ki Tum Mahima Har Pal Gao Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – शिव शंकर भोले की महिमा का निरंतर गान करने का आह्वान किया गया है।
  • – शिव जी का अद्भुत रूप, जैसे जटाओं में गंगा और सर्पों की माला, सभी लोकों के स्वामी के रूप में वर्णित है।
  • – शिव जी को जगतगुरु और जगत पिता कहा गया है, जो सभी जीवों के जीवन और मृत्यु के दाता हैं।
  • – भागीरथ के माध्यम से गंगा को धरती पर लाने का श्रेय भी शिव जी को दिया गया है।
  • – ब्रह्मा और विष्णु सहित देवता भी शिव जी की पूजा करते हैं, और उनके गुणों का गान करने से भवसागर का पार होना संभव है।
  • – पूरे गीत में “हर हर बम बम” का जाप शिव भक्ति का प्रमुख मंत्र बताया गया है।

Thumbnail for shiv-shankar-bhole-ki-tum-mahima-harpal-gao-lyrics

शिव शंकर भोले की तुम,
महिमा हर पल गाओ,
जीवन और मृत्यु दाता को,
एक पल ना बिसराओ,
जपे जा हर हर बम बम,
नमामि हर हर बम बम।।



अद्भुत इनका वेश निराला,

जट गंगा सर्पों की माला,
तीनों लोक के भोले स्वामी,
कोई नहीं है इनका सानी,
जगतगुरु कहलाते भोले,
नित इनका ध्यान लगाओ,
जपे जा हर हर बम बम,
नमामि हर हर बम बम।।



जगत पिता की महिमा भारी,

इनसे सारे नर और नारी,
भूत पिशाचौ के भी स्वामी,
ध्याते ऋषि मुनि और ज्ञानी,
चंदा मस्तक इनके विराजे,
इनके गुण को गाओ,
जपे जा हर हर बम बम,
नमामि हर हर बम बम।।



भागीरथ गंग धरा पर लाए,

इसका श्रेय भी तुमको जाए,
देवों के महादेव कहाते,
ब्रह्मा विष्णु भी है ध्याते,
‘पंकज’ इनके गुण को गाकर,
भवसागर तर जाए,
जपे जा हर हर बम बम,
नमामि हर हर बम बम।।

यह भी जानें:  धरगे गुरु मुरारी हाथ सुझण लागी अगत की बात - Dharge Guru Murari Hath Sujhan Lagi Agat Ki Baat - Hinduism FAQ


शिव शंकर भोले की तुम,

महिमा हर पल गाओ,
जीवन और मृत्यु दाता को,
एक पल ना बिसराओ,
जपे जा हर हर बम बम,
नमामि हर हर बम बम।।

– गायक तथा प्रेषक –
सिंगर पंकज सांवरिया।
धनबाद 9308233330


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like