नटखट नटखट नंदकिशोर,माखन खा गयो माखनचोर,पकड़ो पकड़ो दौड़ो दौड़ो,कान्हा भागा जाये,कभी कुंज में, कभी कदम पे,हाथ नहीं ये आये,गोकुल की गलियों में मच गया शोर,माखन खा गयो माखनचोर,नटखट नटखट नंदकिशोर,माखन खा गयो माखनचोर ॥संग में सखाओं की टोली खड़ी,माखन चुराने की आदत पड़ी,ऊँची मटकिया में माखन धरो,आँगन में माखन बिखरो पड़ो,हाथ नहीं आये झपट के …










