काक चेष्टा, बको ध्यानं,स्वान निद्रा तथैव च ।अल्पहारी, गृहत्यागी,विद्यार्थी पंच लक्षणं ॥ विद्यार्थी के पांच लक्षण विद्यार्थी का जीवन सादगी, अनुशासन और समर्पण से भरा होना चाहिए। शास्त्रों में विद्यार्थियों के आदर्श गुणों को एक श्लोक में संक्षेप रूप में वर्णित किया गया है। यह श्लोक विद्यार्थियों को एक प्रेरणा देता है कि कैसे अपने …










