भजन

बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा भजन लिरिक्स – Banke Bihari Re Door Karo Dukh Mera Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन श्री बांके बिहारी जी से दुखों को दूर करने की प्रार्थना करता है।
  • – भजन में कहा गया है कि जो भी बांके बिहारी के दर पर आता है, उसके सारे दुख मिट जाते हैं।
  • – जनम-जनम के पाप और भटकाव से मुक्ति पाने की भी याचना की गई है।
  • – भजन में शबरी, अहिल्या और अन्य भक्तों का उल्लेख है, जिन्हें बांके बिहारी ने पार लगाया।
  • – बांके बिहारी की पीताम्बर वेशभूषा और राधा के साथ उनकी लीला का वर्णन भी किया गया है।
  • – पूरे भजन में बांके बिहारी से प्रेम और भक्ति की भावना झलकती है, जो दुखों को दूर करने वाले हैं।

Thumbnail for banke-bihari-re-door-karo-dukh-mera-lyrics

बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा,
दूर करो दुख मेरा, बिहारी जी,
श्री बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा।।



सुना है जो तेरे दर पे आए,

उसके सब दुखड़े मिट जाए,
आया शरण तिहारी रे,
आया शरण तिहारी रे,
अब दूर करो दुख मेरा,
श्री बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा।।



जनम जनम का मैं हूँ भटका ,

बेड़ा आज भवर में अटका,
पार करो बनवारी रे,
अब दूर करो दुख मेरा,
श्री बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा।।



शबरी अहिल्या गणिका नारी,

सब ही तुमने पार उतारी,
आयी मेरी बारी रे,
अब दूर करो दुख मेरा,
श्री बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा।।



मोर मुकुट पीताम्बर धारी,

संग में हो श्री राधा प्यारी,
मेरे गिरवर धारी रे,
अब दूर करो दुख मेरा,
श्री बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा।।



बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा,

दूर करो दुख मेरा, बिहारी जी,
श्री बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा।।

यह भी जानें:  भजन: बजरंगबली वो - Bhajan: Bajrangbali Vo - Bhajan: Bajrangbali Vo - Hinduism FAQ

Singer – Acharya Bhrigu Ji Maharaj


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like