भजन

शिव भजन: ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें – Aisi Bhakti Mahadev De Do Hame – Bhajan: Shiv Bhajan: Aisi Bhakti Mahadev De Do Hame – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – भक्ति की ऐसी प्रार्थना जिसमें निरंतर भगवान शिव के भजन गाने की इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – जीवन में दुखों के बावजूद मुस्कुराते रहने और शक्ति पाने की कामना की गई है।
  • – भगवान शिव को ही जीवन का केंद्र मानते हुए, अन्य सब कुछ भुलाने की भावना व्यक्त की गई है।
  • – भगवान से अटूट प्रेम और विश्वास की मांग की गई है, जो जीवन भर बना रहे।
  • – भगवान के दर्शन और कृपा को सबसे बड़ा वरदान माना गया है।
  • – भक्ति की लौ कभी न बुझने और शिव के प्रति दीवानापन बनाए रखने की प्रार्थना की गई है।

Thumbnail for shiv-bhajan-aisi-bhakti-mahadev-de-do-humein-lyrics

भजन के बोल

ऐसी भक्ति हे शम्भू दे दो मुझे,
रात दिन मैं भजन तेरे गाता रहूं,
जैसा भी आए ग़म जिंदगी में मगर,
दो वो शक्ति की मैं मुस्कुराता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें ॥
जब भी देखूं जहाँ और देखूं जिधर,
एक बस तू ही तू मुझको आए नजर,
दूसरा बिच में कोई आए अगर,
उसको सपना समझकर भुलाता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दों हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें ॥
तार ऐसा जुड़े जो ना टूटे कभी,
दुनिया रूठे मगर तू ना रूठे कभी,
जीते जी तेरी चौखट ना छूटे कभी,
जिंदगी भर अलख मैं जगाता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दों हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें ॥
हे दया आपकी जो ये दर्शन दिए,
इससे ज्यादा भला और क्या चाहिए,
तेरी झूठन के दो कोर मिलते रहे,
बोझ जो जिंदगी का उठाता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दों हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें ॥
तेरी लागि जो लौ वो कभी ना बुझे,
भूल से भी कभी ना मैं भूलूँ तुझे,
भोले ऐसा दीवाना बना दो मुझे,
जाने के बाद भी याद आता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दों हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें ॥
ऐसी भक्ति हे शम्भू दे दो मुझे,
रात दिन मैं भजन तेरे गाता रहूं,
जैसा भी आए ग़म जिंदगी में मगर,
दो वो शक्ति की मैं मुस्कुराता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें ॥

यह भी जानें:  प्रेम के बंधन में मोहन बंध गए भजन लिरिक्स - Prem Ke Bandhan Mein Mohan Bandh Gaye Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like